NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega: काउंसलिंग की डेट हुई जारी, इतने नंबर वालों को मिलेगा सरकारी कॉलेज @nta.ac.in

NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega: NEET UG परीक्षा वर्ष 2023 में जिन विद्यार्थियों ने भाग लिया है उन विद्यार्थियों के मन में कहीं ना कहीं यह सवाल जरूर है कि आखिर में NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega और यह सवाल विद्यार्थियों के मन में इसलिए आता है क्योंकि प्राइवेट कॉलेजों में MBBS के लिए बहुत ज्यादा ही फ़ीस की मांग की जाती है।

लेकिन वही अगर हम सरकारी कॉलेज की बात करें तो सरकारी कॉलेजों में प्राइवेट कॉलेजो की तुलना में बहुत ही कम फ़ीस होती है। जैसा की NEET की परीक्षा में आपने भाग लिया है यानी कि आप मेडिकल के क्षेत्र में अपना एक अच्छा करियर बनाना चाहते हैं लेकिन सीमित सीटें और उम्मीदवारों की संख्या बहुत ही अधिक होती है तो इसके चलते सरकारी कॉलेज में प्रवेश पाने लायक अंक लाना एक बहुत ही मेहनत वाला कार्य हो जाता है। अब बात आती है कि आखिर में NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega. तो चलिए इसकी जानकारी को जानते हैं।

NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega: Overview

OrganizationNational Testing Agency (NTA)
Exam NameNEET UG 2023
Exam Date07 May 2023
Result declared date13 June 2023
Official Websitentaresults.nic.in

NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega.

वर्ष 2022 से अधिक उम्मीदवारों ने वर्ष 2023 में NEET की परीक्षा में भाग लिया है वर्ष 2023 में Neet की परीक्षा में भाग लेने वाले कुल उम्मीदवार 21 लाख है। तो चलिए अब हम बात करते हैं कि NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega. तो दोस्तों हर वर्ष इसके लिए अलग अलग नंबर होते हैं और यह कोई फिक्स नहीं होता है कि कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा।

NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega

हर वर्ष सरकारी कॉलेज कितने नंबर पर मिलेगा यह रैंक तथा कटऑफ के ऊपर निर्भर करता है। लेकिन जैसा की कंपटीशन बहुत ही High है तो ऐसे में अगर फिर भी हम जानकारी को जाने तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को कम से कम 610 नंबर के आसपास लाने होंगे तत्पश्चात ही उसे कोई सरकारी कॉलेज मिल सकेगा और वह वहां पर MBBS या फिर अन्य किसी कोर्स के लिए एडमिशन ले सकेगा।

NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega OBC Category

अगर कोई ऐसा OBC Category का उम्मीदवार हैं जिसने NEET की परीक्षा में भाग लिया है और वह जानना चाहता है कि NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega तो सरकारी कॉलेज में प्रवेश प्राप्त करने के लिए आपको 580 आस पास के नंबर लाने होंगे तत्पश्चात ही आप सरकारी कॉलेज में MBBS या फिर अन्य कोर्स कर सकेंगे।

NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega SSC Category

SSC Category का उम्मीदवार जिसने NEET की परीक्षा में भाग लिया है ऐसे उम्मीदवार को सरकारी कॉलेज पाने के लिए 450 के आस पास नंबर लाने होंगे तभी वह सरकारी कॉलेज में प्रवेश प्राप्त कर सकेगा।

NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega ST Category

अगर आप एसटी कैटेगरी में आते हैं और अगर आप जानना चाहते हैं कि आखिर में ST Category के उम्मीदवार को कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा तो सरकारी कॉलेज को पाने के लिए इस कैटेगरी के उम्मीदवार को 400 के आसपास नंबर लाना होगा तत्पश्चात उसे बिना किसी समस्या के आसानी से MBBS या अन्य कोर्स के लिए कॉलेज मिल जाएगा।

NEET CUT-OFF 2023

CategoryNeet 2023 cut off percentileNeet 2023 Expected cut off Marks
General/EWS50720-137
OBC40136-107
SC40136-107
ST40136-107
General/EWS- PwD45136-121
OBC- PwD40120-107
SC- PwD40120-107
ST- Ph40120-107
NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega

NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega: Important Links

NEET Me Kitne Number Par Sarkari College MilegaClick Here
Official WebsiteClick Here
HomepageClick Here
NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega

1 thought on “NEET Me Kitne Number Par Sarkari College Milega: काउंसलिंग की डेट हुई जारी, इतने नंबर वालों को मिलेगा सरकारी कॉलेज @nta.ac.in”

Leave a Comment